हरक सिंह रावत के भाजपा छोड़ने का बड़ा अपडेट, ये बात आई अब सामने
उत्तराखंड! कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के द्वारा कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर कल कैबिनेट बैठक में अपनी इस्तीफा की बात कहकर, कैबिनेट बैठक छोड़ दी थी। जिसके बाद हरक सिंह रावत भाजपा का दामन छोड़ सकते हैं। इस तरीके की खबरें आ रही हैं। वहीं अब हरक सिंह की नाराजगी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत के नाराजगी अब दूर हो गई है विधायक उमेश शर्मा काऊ ने इस बात को कहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से रात से रावत की उन्होंने बात करवाई जिसके बाद हरक सिंह रावत को मेडिकल कॉलेज के निर्माण का आश्वासन दिया गया है। उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि पूरी तरीके से खबर का खंडन है। नाराजगी दूर करने की बात उन्होंने कही है हालांकि हरक सिंह रावत इस्तीफे की बात कहकर कल से बिल्कुल अज्ञातवास में है। ना ही वह अपने डिफेंस कॉलोनी वाले आवास में है ना ही यमुना कॉलोनी वाले आवास में। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत कल देहरादून में ही किसी निजी होटल में रुके हुए हैं. उमेश शर्मा काऊ बता रहे हैं कि हरक सिंह मान गए हैं। हालांकि यह बात तभी स्पष्ट हो पाएगी जब हरक सिंह रावत खुद सामने आएंगे क्योंकि यह इतना आसान भी नहीं माना जा रहा है कि किसी कैबिनेट बैठक से इस्तीफे की बात कह कर निकल जाना और उसके बाद अज्ञातवास में चले जाना। जब तक हरक सिंह रावत खुलकर सामने नहीं आते तब तक यही नहीं माना जाता की सब कुछ भाजपा में ठीक है और हरक सिंह रावत मान गए हैं। हालांकि उमेश शर्मा काऊ की बात को माने तो भाजपा में सब ऑल इज वेल है।