Wednesday, November 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

दिल्ली से लौटकर उत्साहित दिखे हरीश रावत, अपने ट्वीट को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। हरीश रावत देर शाम कांग्रेस मुख्यालय देहरादून पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया।

हरीश रावत कांग्रेस भवन पहुंचकर पत्रकारों से रूबरू हुए, हरीश रावत ने कहा कि मैं हाईकमान का शुक्रिया करता हूं, मेरे रोल को लेकर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है, एक सत्यता थी कि अभियान में मेरे साथ सब लोग एक साथ नहीं जुड़ पा रहे थे। या फिर मैं सबको नहीं जोड़ पा रहा था। मेरी क्षमता और सेवा दोनों का उपयोग होना चाहिए। संगठन के नामचीन का ही नहीं बल्कि सब की क्षमताओं का उपयोग करना पड़ता है। हरीश रावत ने कहा कि हाईकमान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और यह भी स्पष्ट हो गया है कि सब मुझे सहयोग करेंगे। हरीश रावत ने यह भी कहा कि इस लड़ाई का नतीजा मुख्यमंत्री का पद नहीं, बल्कि कांग्रेस की जीत है। हरीश रावत ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मैं सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। इसके साथ ही हरीश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 दिसंबर से हर दिन 4 से 6 बड़ी बैठक करेंगे, पूरे प्रदेश में जगह-जगह इस तरह के कार्यक्रम होंगे जिसमें भाजपाइयों की ढोल की पोल नाम से अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में भाजपा की नाकामयाबियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *