Friday, January 17, 2025
Latest:
उत्तराखंड

अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा अपडेट, भर्ती के लिए तारीखों का एलान, FIR हुई तो नहीं मिलेगा मौक़ा, जानिए क्या हुआ नया निर्णय

अग्निपथ योजना को लेकर बड़ा अपडेट, भर्ती के लिए तारीखों का एलान, FIR हुई तो नहीं मिलेगा मौक़ा

पूरे देश में अग्निपथ योजना का विरोध चल रहा है। इसी बीच बड़ी खबर आई है। तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने साझा प्रेस की है और कहा है कि ये योजना काफी विचार-विमर्श के बाद लाई गई है। इसका उद्देश्य जोश-होश के बीच तालमेल बनाना है। इसके अलावा सेना ने ये भी चेतावनी दी है कि जो युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और एफआईआर होती है उन्हें सेना भर्ती में मौका नहीं दिया जाएगा।
तारीखों का भी हुआ एलान
 

तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। थल सेना ने कहा है कि उसकी भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। वहीं वायु सेना की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी जबकि नौसेना की भर्ती प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी।

FIR हुई तो नहीं मिलेगा मौका
 
सेना ने ये भी साफ कर दिया कि अगर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर एफआईआर हुई हो तो सेना में भर्ती का मौका नहीं दिया जाएगा। ये बात सेना बता देना चाहती है कि अगर किसी भी युवा के खिलाफ FIR होती है उसे भर्ती नहीं किया जाएगा।
ये बातें जानना बहुत जरूरी
  • चार साल के लिए वायुसेना में भर्ती।
  • हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी।
  • सिक लीव भी मिलेगा।
  • हर महीने 30 हजार की सैलरी।
  • हर साल इन्क्रीमेंट।
  • रिस्क, ट्रेवल, ड्रेस और हार्डशिप अलाउंस।
  • कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा।
  • चार साल के बाद अग्निवीरों को 10.04 लाख सेवा निधि के रूप में।
  • असम राइफल्स और सीएपीएफ में नौकरियों में वरीयता।
  • शहादत पर परिवार को बीमा समेत करीब एक करोड़ की राशि।
  • विकलांगता पर  एक्स-ग्रेशिया और बची हुई नौकरी की सैलरी और सेवा निधि।
  • वायुसेना की गाइडलाइन के अनुसार ऑनर और अवॉर्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *