उत्तराखंड: बारिश बर्फबारी की वजह से यहां यात्रा रोकी गई
उत्तराखंड: बारिश बर्फबारी की वजह से यहां यात्रा रोकी गई
भारी बारिश और बर्फबारी ने यात्रियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाले यात्रियों को भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से रोका गया है। यात्रियों को घांघरिया में रोका गया है। बताते चलें कि कल देर शाम से हेमकुंड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है, वहीं फूलों की घाटी में भारी बारिश से मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन को उन्हें रोकना पड़ा माना जा रहा है कि अब कल तक ही यात्री हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जा सकेंगे।