अनिल बलूनी का बड़ा बयान हर कांग्रेसी भाजपा में आने का इच्छुक, उधर कांग्रेस ने कहा-भाजपा के कई नेता हमारे सम्पर्क में, पढ़िये पूरी खबर
राज्यसभा सांसद व बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में कही कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके इर्द-गिर्द के कुछ लोगों को छोड़कर हर कांग्रेसी बीजेपी में आना चाहती है। इस बयान के बाद उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। बलूनी के इस बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। बलूनी ने ये भी कहा कि भले ही कांग्रेसी भाजपा में आने के लिए आतुर हैं लेकिन बीजेपी में हाउसफुल है।
हमारे सम्पर्क में भाजपा के कई नेता- गोदियाल
उधर बलूनी के बयान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा कि भाजपा के कई नेता उनके सम्पर्क में हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उनमें से हम कुछ को ही पार्टी में शामिल करेंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता जो मेहनत कर रहे हैं उनके हितों का ध्यान भी रखा जाएगा।
बताते चलें कि चुनाव से पहले दल-बदल उत्तराखंड में पहले ही शुरू हो चुका है ऐसे में दोनो पार्टियों के बड़े नेताओं के बयानों से ये भी मायने निकाने जा रहे हैं कि आने वाले समय में भी कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है यानी की फिर से कई नेता इधर से उधर हो सकते हैं।