यशपाल आर्य की कांग्रेस में जाने की चर्चाएं तेज! सीएम धामी पहुंचे यशपाल आर्य के आवास
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यशपाल आर्य के आवास पर सुबह यमुना कॉलोनी पहुंचे जिसके बाद चर्चाएं यह चल रही है की यशपाल आर्य कांग्रेस में जा रहे हैं हालांकि इसको एक शिष्टाचार भेंट यशपाल आर्य और मुख्यमंत्री ने बताया है।
दरअसल कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत में उत्तराखंड में भी दलित सीएम की बात कही थी जिसके बाद यशपाल आर्य के नाम को लेकर इधर उधर चर्चाएं होने लगी आज जब मुख्यमंत्री सुबह सुबह यशपाल आर्य को मिलने पहुंचे तो चर्चाएं और ज्यादा तेज हो गई हालांकि यशपाल आर्य और मुख्यमंत्री ने इस बात को निराधार बताया है।
उधर कांग्रेस यह भी दावा कर रही है कि बीजेपी के कई नेता उनके संपर्क में है। हालांकि बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की डूबती नैया में कोई जाना नहीं चाहता खैर जो भी हो चुनाव से पहले कई तरीके की चर्चाओं के बाजार गर्म जरूर हो गए हैं।