बस हादसा! देहरादून के डोईवाला में यात्रियों से भरी बस पलटी
बस हादसा! देहरादून के डोईवाला में यात्रियों से भरी बस पलटी
सड़क दुर्घटना में कई यात्रीयो के घायल होने की सूचना।।
दिल्ली से देहरादून आ रही एक यात्री बस लाल तप्पड़ फन वैली के पास अनियंत्रित होकर पलटी।।
बस में करीब चालक, परिचालक सहित 17 यात्री थे सवार।।
चालक को नींद की झपकी आने से हुई बस अनियंत्रित।।
पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।।
हादसे में चार यात्रियों को चोट आई, एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा गया।।।।