बारिश का कहर, पीएनबी एटीएम सहित 6 दुकानें बही, एटीएम में थे 24 लाख कैश
बारिश का कहर, पीएनबी एटीएम सहित 6 दुकानें बही, एटीएम में थे 24 लाख कैश
बडकोट।
पुरोला में 06 दुकानें बही।
नगर क्षेत्र पुरोला में बारिश का कहर, करीब 06 दुकानें उफान में बही।
रात को मूसलाधार बारिश होने से कुमोला खड्ड आया उफान में।
खड़ से लगती हुई करीब 06 दुकानें आती उफान की चपेट में, दो दुकानें अभी भी बहने की कगार पर।
खड्ड की तरफ से पहले से ही दुकानों के निचले हिस्से हो गए थे खोखले।
रात को हुई तेज मूसलाधार बारिश से चपेट में आ गई दुकानें।
फिलहाल जन हानि की कोई सूचना नही
पीएनबी एटीएम सहित छह दुकाने बही।
पीएनबी एटीएम में रक्षाबंधन के चलते बुधवार को दोपहर बाद डाले गए थे 24.5 लाख रुपये।
पुरोला पीएनबी मेनेजर चंचल जोशी ने दी जानकारी।