सीएम धामी की उत्तराखंड की महिलाओं के लिए बड़ी योजना की घोषणा, जानिए क्या है योजना
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में उत्तराखंड की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना’ की घोषणा की. सीएम धामी ने कहा कि इस योजना से उत्तराखंड की महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा। ऋण संबंधी दिक्कतें दूर होंगी, योजना के तहत महिलाओं को बैंक से आसानी से ऋण मिल सकेगा साथ ही महिलाओं को एक लाख रुपये तक का अनुदान भी दिया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि अविवाहित, तलाकशुदा, विधवा व दिव्यांग महिलाओं को आयु में योजना के तहत वरीयता मिलेगी।