उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार से चिंता बरकरार, प्रदेश की पूरी स्थिति समझिए
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर रोज मामलों की संख्या से अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या की बढ़ गई है।
आइये एक नजर डालते हैं, प्रदेश में आज की स्थिति पर
उत्तराखंड में आज कोरोना के 4759 नए मामले।।
राज्य में आज सात कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम।।
राज्य में 28907 कोरोना के एक्टिव केस।।
आज 2712 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य।।।
अब प्रदेश में जिलेवार क्या है कोरोना के आज आये नये मामले ये भी जानिए
अल्मोड़ा 143
बागेश्वर 120
चमोली 243
चम्पावत 112
देहरादून 1802
हरिद्धार 607
नैनीताल 565
पौड़ी 259
पिथौरागढ़ 176
रूद्रपयाग 159
टिहरी 108
उधमसिंह नगर 395
उत्तरकाशी 70