उत्तराखंड! कांग्रेस ने किए अपने 53 प्रत्याशी फाइनल, देखिये किसको कहां से मिला टिकेट
उत्तराखंड!
लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने देर रात पहली सूची जारी कर दी है ।जी हां पहली लिस्ट में 53 प्रत्याशियों के नामों को फाइनल किया गया है। और सभी सिटिंग विधायको को पहली ही लिस्ट में कांग्रेस ने मैदान ने उतारा है हालांकि पूर्व सीएम हरीश रावत के चुनाव लड़ने ओर सस्पेंस बरक़रार है। हाल ही में बीजेपी कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य को बाजपुर से और उनके पुत्र संजीव आर्य को नैनीताल से मैदान में उतारा गया है। तो वही कुछ ही घण्टो पहले हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक सिंह रावत के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार है। मनोज रावत को केदारनाथ से टिकट देकर हरक सिंह रावत के केदारनाथ के टिकट पर पूर्णविराम लग गया है। करण मेहरा को रानीखेत की जिम्मेदारी सौंपी गई है और कांग्रेस से एकमात्र सीटिंग विधायक ममता राकेश भगवानपुर से जीत का दम भरेंगी। वहीं कांग्रेस की लिस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है और ऐसे में जिन 17 सीटों पर नाम जारी नहीं हुए हैं माना जा रहा है कि उन 17 सीटों पर बड़ा मंथन हो रहा है और डोईवाला, कैंट, चौबट्टाखाल सहित कई सीटों पर कांग्रेस दमदार प्रत्याशियों को उतारा गया है। राजनीतिक पृष्ठ सूत्र बताते है कि हाल ही में काँग्रेस का दामन थामने वाली और अपने राजनीतिक कैरियर के शुरुवात करने वाली अनुकृति गोसाई को कांग्रेस लैंस डाउन से जल्द मैदान ने उतरेगी। बहरहाल सस्पेंस अभी बरकरार है देखने वाली बात होगी कि किन-किन प्रत्याशियों को आगामी सेकंड लिस्ट में जगह मिलेगी