केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में 26 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर के हिंदी कवियों का संगम
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में 26 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर के हिंदी कवियों का संगम
देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में 26 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर के हिंदी कवियों का संगम होगा। हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत यहां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गजेंद्र सोलंकी, श्रीकांत श्री, जसवीरसिंह ’हलधर’ , धर्मेंद्र उनियाल ’धर्मी’, अवनीस मलासी, डॉ0 ऋतु जैसे राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध रचनाकार कविताएं प्रस्तुत करेंगे। स्थानीय स्तर पर परिसर के प्राध्यापक डॉ0 सोमेश बहुगुणा तथा डॉ0 वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल भी काव्य रचनाओं की प्रस्तुतियां देंगे। कवि सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 सोमेश बहुगुणा ने बताया कि परिसर में पहली बार यह वृहद् आयोजन किया जा रहा है। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित होंगे।
हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल ने बताया कि हिंदी पखवाड़ा के तहत अब तक छह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है। साथ ही हिंदी भाषा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। 29 सितंबर को कार्यक्रम के समापन पर सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।