उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार हुई तेज़, पर्यटकों के लिए ये हुआ ज़रूरी
उत्तराखंड!
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले चार सप्ताह का आंकड़ा देखें तो मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इस सप्ताह राज्य में बीते पिछले 10 सप्ताह से सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। प्रदेश में सैंपलों की जांच भी बहुत कम हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है की जांच बढ़ाई गई तो मरीजों की संख्या में इजाफा तय है।
राहत की बात यह है कि राज्य में ओमीक्रोन का कोई भी मामला अभी तक नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है।
संक्रमण को देखते हुए लगातार बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है। वही अब प्रदेश में टूरिस्ट सीजन भी शुरू हो गया है खासतौर पर मसूरी आने वाले पर्यटकों से पुलिस ने अपील की है कि वह कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ का सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूर साथ लेकर आएं। डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि आने वाले दिनों में मास्क को लेकर और सख़्ती भी की जाएगी।