Thursday, December 12, 2024
Latest:
क्राइम

पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, जानिए पूरी वारदात

देहरादून।।।
पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी ही प्रेमिका के साथ मिलकर पहले पत्नी और कुछ दिनों बाद पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया । मामले खुलासा तब हुआ जब पत्नी के प्रेमी अरमान की गुमसुदगी की रिपोर्ट थाना सेलाकुई में लिखी गयी , जिसकी ढोंढखोज के बाद पुलिस जिनलोगों से पूछताछ की तो चौकाने वाले खुलासा हुआ ।
दरअसल सेलाकुई थाने में पुलिस ने अरमान की मिसिंग रिपोर्ट उसके मामा की तहरीर पर 03 दिसम्बर को दर्ज की थी । जिसकी जांच पड़ताल पर जब पुलिस ने मुशीरअली से सख़्ती से पूछताछ की गई तब उसने अपने जुर्म का इकबाल पुलिस के सामने किया । आरोपी मुशीर ने अरमान की हत्या ही नही बल्कि करीब 20 दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या करने की बात भी कबूल की ।
वहीं पूरी घटना पर जानकारी देते हुए एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या को 20 दिन पहले की थी, और शव को हरिद्वार में झाड़ियों में फेंक दिया था । पत्नी की हत्या का किसी को पता न चले इसके लिए आरोपी ने कुछ वक्त बाद पत्नी के प्रेमी अरमान की भी हत्या कर दी ।
अरमान के शव को नेपाली फार्म तिराहे रायवाला के पास फैक दिया था । जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया है, और अब आरोपी की पत्नी के शव को बरामद करने के लिए अब पुलिस कोर्ट से आरोपी की जल्द ही पुलिस कस्टड़ी रिमांड ली जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *