उत्तराखंड में भ्रस्टाचार नहीं चलेगा, युवाओं ने भरी हुंकार
यूकेएसएसएससी, विधानसभा भर्ती सहित तमाम भर्तियों में हुई गड़बड़ी मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में बेरोजगार युवा भारी संख्या में आज इकट्ठा हुए। सचिवालय घेराव कर रहे बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, हजारों की संख्या में युवा वहीं बैठकर सरकार से भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग करते रहे। दरअसल बेरोजगार युवाओं की मांग है कि एसटीएफ तो अपनी जांच ठीक कर रही है, लेकिन इस पूरे मामले में कई सफेदपोश लोग शामिल हैं, जो अब तक गिरफ्त में नहीं आये हैं ऐसे में भर्तियों की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।