क्राइम देहरादून: कमरे में बेड के अंदर रखा था महिला का शव, बदबू आने पर हुआ ख़ुलासा
क्राइम देहरादून: कमरे में बेड के अंदर रखा था महिला का शव, बदबू आने पर हुआ ख़ुलासा
देहरादून के राजपुर के जाखन क्षेत्र में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जाखन स्थित लॉज में बेड के भीतर जो महिला का शव मिला है वो दो महीने से भी पुरान बताया जा रहा है। महिला अपने पति के साथ किराये पर लॉज में रह रही थी। लॉज से पति पहले ही चला गया था। लॉज में रूके पति की पुलिस तलाश कर रही है। मामला हत्या से जुड़ा हुआ है और माना जा रहा है कि पति ने पत्नी की हत्या कर उसका शव बेड के भीतर रखकर खुद चला गया। बाद में जब कमरे से बदबू आने लगी तो पूरा मामला सामने आया है। मृतक महिला रिफिन बीबी वेस्ट बंगाल की रहने वाली थी।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि मामले की कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमें रवाना की जा रही हैं। जल्द मामले पर खुलासा किया जाएगा।