Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

देहरादून! साइकिल न मिलने से नाराज़, 23 साल की युवती ने लगाई फांसी

देहरादून! साइकिल न मिलने से नाराज़, 23 साल की युवती ने लगाई फांसी

देहरादून में एक घटना सामने आई है। जहां साइकिल न मिलने से नाराज़ 23 साल की युवती ने फांसी लगा दी।

कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार देहरादून में एक लड़की ने फांसी लगा दी है मोके पर आकर देखा तो एक कमरा जो कि अंदर से बंद था का दरवाजा तुड़वाया गया ।
अंदर देखने पर एक युवती उम्र करीब 23 वर्ष जिसका नाम वंदना उर्फ रीना पुत्री राय सिंह राणा निवासी कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार थाना रायपुर देहरादून है द्वारा पंखे पर चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोके पर 108 आई है। चिकित्सक द्वारा चेक करने पर मृत घोषित किया गया। परिजनों के समक्ष शव को उतार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु कोरोनेशन अस्पताल भेज गया है।

मृतका वंदना उर्फ रीना द्वारा अपनी माता जी से अपने लिए साईकल मांगी थी कि मेरे लिये साईकल ले लो, माता जी मीना राणा द्वारा मना करने पर वंदना उर्फ रीना द्वारा आवेश में आकर अपना 21:30 बजे कमरा बंद कर दिया और कमरे में जाकर फांसी लगा दी। सुबह देखने पर ज्ञात होने पर पुलिस सूचित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *