रिटायर्ड लोगों से पेंशन भुगतान के नाम पर साइबर ठगी, एसटीएफ को मिली बड़ी क़ामयाबी
Dehradun_ फ़र्ज़ी ट्रेज़री अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने उत्तराखंड के एक रिटायर्ड डॉक्टर को साढ़े दस लाख रुपये का चूना लगा दिया। गिरफ्तार साइबर ठग अभिषेक ने फर्जी ट्रेजरी ऑफिसर बनकर पेंशन के जल्द भुगतान करवाने के नाम पर मोबाइल का एक्सेस लिया और फिर इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस पाकर विभिन्न खातों में पैसा ट्रांसफर करवा लिया। चिकित्सक से ट्रेजरी अधिकारी बनकर साढ़े लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को पश्चिम बंगाल से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। यह साइबर ठग, रिटायर्ड लोगों को उनके पेंशन संबंधित भुगतान को शीघ्र करवाने का झांसा देकर ठगी करते हैं।
अक्टूबर 2022 में नैनीताल निवासी रिटायर्ड चिकित्सक हरीश लाल द्वारा यह मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद जानकारी मिली कि जो धनराशि ठगों द्वारा ली गई है उसे कोलकाता और बिहार के विभिन्न एटीएम से निकाला गया है। मुक़दमा दर्ज कर, एसटीएफ ने टीम को तुरंत रवाना किया और यह सफलता हाथ लगी है।