Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडबिज़नेस

उत्तराखंड:भारतीय डाक विभाग द्वारा नए वित्तीय वर्ष 2023-24 में आम जन को दी जा रही बड़ी सौगात, नए डाकघर, ब्याज दरों में वृद्धि

उत्तराखंड:भारतीय डाक विभाग द्वारा नए वित्तीय वर्ष 2023-24 में आम जन को दी जा रही बड़ी सौगात, नए डाकघर, ब्याज दरों में वृद्धि

देहरादून_ भारतीय डाक विभाग द्वारा नए वित्तीय वर्ष 2023-24 में आम जन को कई सारी सौगात दी जा रही है। इसमें 01 अप्रैल से शुरू हुए इस वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम तिमाही के लिए लगभग सभी अन्य बचत योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है। साथ ही इस वित्तीय वर्ष से केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा आम बजट में की गई घोषणा अनुरूप एक आकर्षक महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत भी 01 अप्रैल से की गई है। उल्लेखनीय है कि यह योजना महिलाओं के लिए रु.1000 (एक हजार) से रु.200000 (दो लाख तक का निवेश 02 वर्षो तक 7.5 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर के साथ किया जा सकता है। इस योजना का लाभ सभी अधरों से लिया जा सकता है। सुकन्या समृधि योजना के बाद Gender budgeting को लेकर यह एक सराहनीय कदम है।

इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण अंचलों में 14 नए डाकघर खोले जाने की घोषणा

की गई है। इनमें 05 देहरादून जिले में, 02 पौड़ी जिले में, 02 उत्तरकाशी जिले में, 01 बागेश्वर
जिले में, 01 हरिद्वार जिले में, 01 नैनीताल जिले में, 01 उधमसिंह नगर जिले में तथा 01 टिहरी जिले में खोले जायेंगे।

इसके अलावा उत्तराखण्ड में चमोली जनपद में नारायणबागड, पौड़ी में रिखनीखाल एवं पिथौरागढ़ में मुनस्यारी में नये डाकघर भवनों का निर्माण भी इस वित्तीय वर्ष में किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष से MPLAD योजना के तहत डाकघर भवन के निर्माण को भी शामिल किया गया है। इसके तहत MPLAD निधि का उपयोग डाकघर भवन के निर्माण में भी किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *