Dehradun! मतगणना सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी-एसएसपी
उत्तराखंड में 10 मार्च को मतगणना होनी है, ऐसे में पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। राजधानी देहरादून की बात करें तो लगभग 500 पुलिसकर्मियों का पहरा मतगणना के दिन रहेगा। हालांकि इस बार पुलिस के लिए कुछ सहूलियत विजय जुलूस को लेकर रहेगी क्योंकि इस बार विजय जुलूस पर कोविड के चलते प्रतिबंध है।
देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई हैं, प्रयाप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है।