Friday, January 17, 2025
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड! यहां महिला ने अपनी 11 माह की मासूम बेटी को पिलाया जहर, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे

Uttarakhand!

 

कोठों रामपुर गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपनी 11 माह की मासूम बेटी को जहर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला ने खुद भी जहर पिया। महिला अस्पताल में उपचाराधीन है। पूरा मामला पारिवारिक कलह के चलते हुआ है।

पारिवारिक कलह के चलते रविवार दोपहर खुद जहर गटकने के साथ अपनी 11 माह की बच्ची को भी जहर पिला दिया। 108 से ग्रामीण दोनों को अस्पताल ले गए।

अस्पताल पहुंचते ही 11 माह की मासूम ने दम तोड़ दिया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत ठीक बताई जा रही है। स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी ये मिली है कि महिला का पति फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।

घरेलू कलह के चलते गई 11 माह की मासूम की जान

गांव वालों को महिला के पड़ोस से फोन आया जिसमें महिला के जहर गटकने की बात कही गई। गांव वाले जब पहुंचे तो महिला के मुंह से झाग निकल रहा था लेकिन बच्ची शांत पड़ी थी।

ग्राम प्रधान ने तत्काल बैजनाथ अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस मंगाई और परिवार वालों से मामले की जानकारी ली। परिवार वालों ने बताया कि सुबह परिवार में हल्की बहसबाजी हो गई थी जिसके बाद मामला फरीदाबाद में नौकरी करने वाले महिला के पति तक जा पहुंचा। घर में कलह बढ़ने के बाद महिला ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर बाद जब परिवार वालों ने दरवाजा खुलवाया तो बच्ची शांत पड़ी थी और महिला के मुंह से झाग निकल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद असली कारणों का पता लग पायेगा। महिला अभी कुछ कहने की हालत में नहीं है, हालात ठीक होने के बाद ही कुछ बयान भी दर्ज हो पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *