रामनगर से कल नामांकन भरेंगे दीवान सिंह बिष्ट, पांचवी बार भाजपा प्रत्याशी हैं बिष्ट
रामनगर से कल नामांकन भरेंगे दीवान सिंह बिष्ट, पांचवी बार भाजपा प्रत्याशी हैं बिष्ट
उत्तराखंड में भाजपा ने रामनगर सीट पर पांचवीं बार दीवान सिंह बिष्ट को टिकट दिया है। दीवान सिंह बिष्ट की अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ को देखते हुए भाजपा ने फिर से उनपर ही विश्वास जताया है। रामनगर प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट 24 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बिष्ट ने 2017 में अच्छी जीत दर्ज की थी, यही वजह है कि भाजपा ने फिर से उनपर ही विश्वास जताया है।
दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि हर बार की तरह इस बार तमाम समर्थक कोरोना की वजह से नामांकन दाखिल करते वक़्त शामिल तो नहीं हो पाएंगे। लेकिन साथियों से वह वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। कोरोना की वजह से नामांकन दाखिल करते वक्त सिर्फ दो लोगों को ही अपने साथ ले जाने की इजाजत है। ऐसे में वर्चुअल माध्यम से ही तमाम समर्थक अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के साथ जुड़ रहे हैं।