उत्तराखंड में मौसम की करवट से बढ़ी ठिठुरन, जानिए आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज़
उत्तराखंड में मौसम की करवट से बढ़ी ठिठुरन, जानिए आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज़
उत्तराखंड में मौसम की करवट बदलने से ठिठुरन बढ़ गई है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और पूरे प्रदेश में बारिश जारी है। अगले 24 घंटे तक इसी तरह का मौसम उत्तराखंड में बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि लगातार बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 3 से 7 डिग्री तक तापमान कम हुआ है।
मौसम विभाग ने 2 हज़ार मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी, पिछले 24 घंटे से उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी भी ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि कल शाम से मौसम में कुछ हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि प्रदेश में हल्की बारिश जारी रहेगी। इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा।