अलर्ट! उत्तराखंड के कई ज़िलों में भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर भागे
आज सुबह 5:59 बजे जोशीमठ में भी किये गए भूकम्प के झटके महसूस. एक तरफ बारिश की आपदा दूसरी तरफ भूकम्प
लोग भूकम्प की झटके के बाद निकले घर से बाहर. किसी प्रकार की जानमाल की नुकसान की खबर नही. जोशीमठ क्षेत्र में आ रहे विभिन्न आपदाओ से लोग दहशत में. आपदा के मुहाने पर खड़ा है जोशीमठ ब्लॉक
जोशीमठ क्षेत्र प्राकृतिक आपदा की लिहाज से श्रेणी 5 में.
जोशीमठ में भूकम्प की सेंट्रल थ्रस्ट लाइन. लोगों में भारी दहशत।
अल्मोड़ा में भूकंप के झटके महसूस किये गए
रुद्रप्रयाग
-सुबह 5: 59 पर भूकम्प के हल्के झटके
-घरों से बाहर निकले लोग
-बारिश के बाद अब भूकम्प की दस्तक
-कम तीव्रता के थे झटके, कुछ सेकंड तक
-भूकम्प की तीब्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मैग्नीट्यूड
– केंद्र जोशीमठ के पास बताया जा रहा है.
कर्णप्रयाग
भूकम्प के झटकों से लोगो में दहशत , घरों से भागे लोग. रातभर बारिश और सुबह होते ही भूकम्प से डरे लोग.
चमोली
चमोली में 5 बजकर 58 मिनट पर महसूस किया गया तेज भूकम्प का झटका।लोग निकले घरो से बाहर।अभी रिएक्टर स्केल पर नही मापी गई भूकंप की तीव्रता।पहाड़ो में हो रही तेज बारिश के बाद अब भूकम्प बना आफत.