Friday, September 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बिजली महंगी, इतना देना होगा अब बिल

उत्तराखंड में बिजली महंगी, इतना देना होगा अब बिल

उत्तराखंड में फिर हुई बिजली महंगी।

1 साल में दूसरी बार बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का लगा झटका।

बिजली के बिल पर अब 6.5% देना होगा सरचार्ज।

इससे उत्तराखंड के 20 लाख बिजली उपभोक्ता होंगे प्रभावित।

हालांकि यह सर चार्ज फिलहाल 7 महीने के लिए लगाया गया है ।

जो 31 मार्च 2023 तक उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा।

यूपीसीएल ने नियामक आयोग में दी थी याचिका।।

1350 करोड़ रुपए सरचार्ज वसूली के तौर पर लेने की यूपीसीएल ने दाखिल की थी याचिका।।

 

ऐसे समझें सरचार्ज की महंगाई
अगर किसी उपभोक्ता का बिल 100 यूनिट प्रतिमाह आता है तो उसे अब अपने बिल में पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यानी पहले उसका बिल का खर्च 290 रुपये आता था जो कि बढ़कर 295 रुपये हो गया है। 101 से 200 यूनिट बिल वाले उपभोक्ताओं को हर महीने 25 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यानी अगर उनका बिल हर महीने का 420 रुपये का आता था तो वह अब बढ़कर 445 रुपये का आएगा। इसी प्रकार 201 से 400 यूनिट वालों को हर महीने 55 रुपये और 400 यूनिट से ऊपर वाले उपभोक्ताओं को 90 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *