हरिद्वार! शराब कांड के मुख्य आरोपी की पत्नी चुनाव जीत गई
हरिद्वार! शराब कांड के मुख्य आरोपी की पत्नी चुनाव जीत गई
हरिद्वार – हरिद्वार में चल रहे पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित फूलगढ़ गांव में हुए शराब कांड के मुख्य आरोपी की पत्नी बबली ग्राम प्रधान का चुनाव जीत गई है। बबली ने अपनी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी स्वाति को मात्र 1 वोट से मात दी है। बबली को कुल 859 और स्वाति को 858 वोट मिले है।
हालांकि शराब कांड में बबली के साथ उसके देवर को भी आरोपी बनाया गया है। बबली के पति बिजेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शराब कांड के बाद से ही आरोपी बबली और उसका देवर फरार है। लेकिन पंचायत चुनाव में बबली को ग्रामीणों ने अपना प्रधान चुना है। आपको बता दें कि इस सीट के लिए कई बार विपक्षी पार्टी ने रिकाउंटिंग की मांग की और दो बार काउंटिंग की गई बावजूद इसके दोनों बार ही बबली को बढ़त मिलती दिखाई दी और बबली को मात्र एक वोट से जीत मिली है।