शिक्षा विभाग में तीन हजार मुकदमों से लटके साढ़े चार हजार प्रमोशन, कानूनी दांवपेच के चक्कर में उलझे अधिकारी।
देहरादून – उत्तराखंड में शिक्षा विभाग की बढ़ी टेंशन।।
कानूनी दांवपेच के चक्कर में उलझे तमाम अधिकारी।।
विभाग के शिक्षकों ने बढ़ाई अपने विभागीय अधिकारियों की टेंशन।।
कानूनी मुकदमों के चक्कर में शिक्षा विभाग में हजारों शिक्षकों के प्रमोशन, पेंशन आदि के विभिन्न मसले अटके।।
प्रदेश भर में शिक्षकों ने वरिष्ठता, पदोन्नति, पेंशन मसलों को लेकर शिक्षा विभाग पर 3 हजार से ज्यादा वाद किए हुए हैं दायर।।
जिस चक्कर में कई शिक्षकों, लेक्चरर के प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं।।
इन मसलों से निपटने के लिए शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी नही निकाल पा रहे है रास्ता।।
अब वाद दायर करने वाले शिक्षकों से बात करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।।
सभी अधिकारियों से 15 नवंबर तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया।।