पार्षद की गिरफ्तारी न होने पर बिजली कर्मचारियों में रोष, बिजली कर्मचारी पर हमला, पीड़ित अस्पताल में एडमिट
पार्षद की गिरफ्तारी न होने पर बिजली कर्मचारियों में रोष, बिजली कर्मचारी पर हमला, पीड़ित अस्पताल में एडमिट
मंगलवार को उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा पूर्व में प्रस्तावित अपने आंदोलन कार्यक्रम के क्रम में आईटी पार्क यूपीसीएल में विजय बिष्ट जी की अध्यक्षता में धरना दिया गया। धरने का प्रमुख बीते दो दिन पहले आईटी पार्क क्षेत्र के पार्षद अभिषेक पंत की दबंगई बताई जा रही है। जहां पार्षद ने कुछ समर्थकों के साथ मोहन चंद पाठक कार्यालय सहायक द्वितीय के साथ मारपीट की साथ ही सरकारी दस्तावेज फाड़े गए जिस संबंध में शनिवार को थाना राजपुर में पार्षद के खिलाफ शिकायत भी बिजली कर्मचारियों द्वारा की गई। लेकिन थाने द्वारा किसी भी प्रकार से दबंग पार्षद के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने के कारण बिजली कर्मचारियों में रोष है, जिसके विरोध स्वरूप धरना दिया गया साथ ही यह तय किया गया कि यदि आरोपित पार्षद को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तो सोमवार से 18 सीसी रोड अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के कार्यालय में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा यह प्रदर्शन अनावृत तब तक जारी रहेगा जब तक की दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है। वहीं मामले में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन के प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल का कहना है कि पुलिस द्वारा भी आरोपित पार्षद के खिलाफ ऐसी धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें यह कहा जा रहा है कि उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है समस्त कर्मचारियों में इस संबंध में काफी रोष है तथा यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो इसे तीनों नियमों में राज्यव्यापी आंदोलन चलेगा।
वहीं बताया जा रहा दबंगों द्वारा मोहन चंद पाठक को मारा गया जिसके चलते पीड़ित को अंदरूनी चोटें आई हैं और पीड़ित को देहरादून के कैलाश अस्पताल में एडमिट किया गया जहां पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। और डॉक्टरों की देखरेख में पीड़ित का इलाज चल रहा है।