अच्छी ख़बर! रघुनाथ कीर्ति परिसर में होगा मुख्य योग महोत्सव
अच्छी ख़बर! रघुनाथ कीर्ति परिसर में होगा मुख्य योग महोत्सव
देवप्रयाग। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का केंद्रीय योग महोत्सव इस बार श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग में होगा। इसमें विश्वविद्यालय के सभी 12 परिसरों के साथ ही पंतजलि योगविद्यापीठ, हरिद्वार तथा श्रीजगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के छात्र भी भाग लेंगे। इस मुख्य कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 श्रीनिवास वरखेड़ी आदि संबोधित करेंगे।
योग दिवस पर 21 जून को इस बार श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उड़ीसा, राजस्थान, हिमाचल, केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मुंबई, उत्तर प्रदेश इत्यादि राज्यों में स्थित विश्वविद्यालय के 12 परिसरों के अलावा पतंजलि योगविद्यापीठ तथा श्रीजगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा अध्यापक इसमें सामूहिक योग करेंगे। योग महोत्सव में राज्य के अनेक महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। विश्वविद्यालय परिसरों की टीमें 19 जून को यहां पहुंचना शुरू हो जाएंगी। यहां छात्र परिसर का भ्रमण करेंगे तथा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेंगे। उन्हें नरसिंह मंदिर तक ट्रैकिंग कराई जाएगी तथा गंगा आरती में भी भाग लेंगे। परिसर निदेशक प्रो0पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि कुलपति प्रो0 श्रीनिवास वरखेड़ी का इस परिसर पर विशेष फोकस है। उनका उद्देश्य यहां अधिक से अधिक शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करवाकर जल्द से जल्द परिसर को पूर्ण अस्तित्व में लाना है। योग महोत्सव के दौरान कुलपति परिसर में भी कैंप कार्यालय बनाकर छात्रों से रू-ब-रू होंगे, वे छात्रों तथा प्राध्यापकों की विभिन्न समस्यायें सुनकर उनका निस्तारण करेंगे। कुलपति के साथ डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर प्रो0 बनमाली बिश्वाल भी परिसर में उपस्थित रहेंगे।