12वीं के टॉपर छात्रों को हर महीने 2500 देगी सरकार, जानिए पूरी जानकारी
उत्तराखंड सरकार 12वीं के 100 टॉपर छात्रों को पांच साल तक हर महीने 2500 रूपये देने के लिए प्लान तैयार कर रही है. यह राशि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दी जाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह योजना तैयार की गई है. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने सुझाव दिया है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 12वीं के सौ टॉपर छात्रों को पांच साल तक 2500 रुपये दिये जाएं ताकि वह उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर सकें और इससे उन्हें मदद मिले. टॉपर बच्चों को धनराशि दिए जाने के लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा को योजना तैयार करने के लिए कहा गया है.