Tuesday, September 17, 2024
Latest:
क्राइम

शर्मनाक: देहरादून में अपनी सगी मामी से एक महीने से कर रहा था बलात्कार, भांजे को पुलिस ने किया अरेस्ट, पूरा मामला जानिए

देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां सगे भांजे ने अपनी मामी को ही अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है।

7 अक्टूबर को राजपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी महिला द्वारा थाना राजपुर पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया कि महिला अपने बच्चो व पति के साथ राजपुर में रहती है तथा महिला के पति का भांजा भी उन लोगो के साथ ही रहता है । महिला का पति गार्ड की नौकरी करता है जिसकी ड्यूटी रात में होती है । पीड़ित महिला के पति का भांजा विगत एक माह से पीडिता के साथ बलात्कार कर रहा है जिस सम्बन्ध में पीडिता ने अपने पति का बताया तो पीडिता का पति भी पीडिता का साथ न देकर उल्टा अपनी पत्नी पर ही झूठे व मनघडंत आरोप लगा रहा है पीडिता द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 203/2021 धारा 376/120बी भादवि बनाम मनोज आदि के विरद्ध अभियोगं पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश में थाना राजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त के ठिकानों पर दबिश दी गयी तथा मुखबिर खास लगाये गये ।आज दिनांक 09/10/2021 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मनोज पुत्र साहिब सिंह नि0 सखनोली खाल पो0 पोखड़ा तहसील चौबट्टाखाल जिला पौड़ी गढ़वाल हाल पता वीरगिरवाली राजपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष को त्वरित कार्यवाही करते हुये मसूरी रोड स्थित बिजली कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी मनोज से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि राजपुर रोड मे कॉम्प्लेक्स मे सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है तथा उसकी ड्यूटी दिन में रहती है तथा वह अपने मामा के घर पर ही रहता है तथा बताया कि उसके मामा सिक्योरिटी गार्ड में रात की ड्यूटी करते है। रात को घर पर केवल मामी व बच्चे होते है जिस कारण मैने बदनियती से अपनी मामी के साथ गलत कार्य को अंजाम दिया। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *