सतर्क! पौड़ी ज़िले में गुलदार की दहशत, यहां गुलदार का हमला
पौड़ी से श्रीनगर जा रहे एक व्यक्ति पर खण्डा क्षेत्र के पास घात लगाए गुलदार ने किया हमला, गुलदार के हमले से व्यक्ति हुवा घायल, स्कूटी से देर श्याम पौड़ी से अपने घर श्रीनगर को जा रहे मनोहर बिष्ट नाम के एक व्यक्ति पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया जिससे उक्त व्यक्ति घायल हो गया.
काफी शोर मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर भागा तो शख्स की जान बच पाई जिसके बाद व्यक्ति को 108 के सहारे अस्पताल में भर्ती किया गया हमले में व्यक्ति के हाथ पर मुह पर चोट आई है वहीं डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद व्यक्ति को अस्पताल से रिलीफ कर दिया है।