उत्तराखंड में सैन्यधाम बनाने की तैयारियां तेज, शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी से बनेगा सैन्यधाम
उत्तराखंड में बनने जा रहे सैन्य धाम को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सैन्य धाम निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे बनी हाईपावर कमेटी की आज बैठक हुई। बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव एसएस संधू समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ कि सैन्य धाम को भव्य और दिव्य रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सैन्य धाम के निर्माण के लिए चरणबद्ध तरीके से योजना बनाई जाए। और दूसरों प्रदेशों में बने शहीद स्मारकों का भ्रमण भी किया जाए,ताकि सैन्य धाम की भव्यता को बरकरार रखा जाए,इस दौरान बैठक में तय हुआ कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रदेश भर में शहीद सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें शहीदों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा इसके साथ ही शहीदों के परिवारों के आंगन की मिट्टी सैन्य धाम के लिए लाई जाएगी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में सैन्य धाम का निर्माण पीएम नरेंद्र मोदी का भी ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसको लेकर बड़े स्तर पर काम चल रहा है जो मसूरी विधानसभा के बुनियाल गाँव मे बनाया जाएगा। जोशी ने कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और शहीद सम्मान यात्रा निकलने के बाद सैन्य धाम के निर्माण को लेकर काम आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही जोशी ने बताया कि शहीद सम्मान यात्रा के लिए प्रदेश भर के 7 सौ से ज्यादा परिवारों से बात की जा चुकी है जिनका यात्रा के दौरान सम्मान किया जाएगा।