हरीश रावत ने पंजाब प्रदेश प्रभारी पद छोड़ने की इच्छा की ज़ाहिर, सही वजह जानिए
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने पंजाब प्रदेश प्रभारी पद का प्रभार छोड़ने की इच्छा जाहिर की है। हरीश रावत ने इसके पीछे वजह उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को बताया है। हरीश रावत ने बताया कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव है ऐसे में वह यहां पर चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हैं वह इस वक्त पूरा फोकस उत्तराखंड पर करना चाहते हैं।
हालांकि हरीश रावत का कहना है कि इस विषय पर पार्टी हाईकमान निर्णय लेगा। पंजाब में इस वक्त सियासी घमासान चल रहा है उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो हरीश रावत पंजाब का प्रभार इस वजह से भी छोड़ना चाह रहे हैं कि वह इस वक्त पंजाब की रार के बीच न पड़कर, बल्कि उत्तराखंड के चुनाव पर अधिक फोकस कर सकें। उत्तराखंड कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में काम कर सकें।