Saturday, October 5, 2024
Latest:
उत्तराखंड

अलर्ट! उत्तराखंड के इन पांच ज़िलों में आज बहुत भारी बारिश

उत्तराखंड में बरस रही आफत की बारिश से लगातार लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे उत्तराखंड के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। उत्तराखंड के आज पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी आदि जिलों के कुछ हिस्सों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी देहरादून में भी बारिश का सिलसिला जारी है। देर रात से बारिश हो रही है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों के कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। सरकार ने आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिए हैं।

मसूरी में लगातार हो रही बारिश से मसूरी देहरादून मार्ग भूस्खलन के बाद बंद है। मसूरी में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त है। मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस और चुना खाले के पास भारी भूस्खलन होने से देर रात से बंद हो रखा है जिससे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *