उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां हो सकती हैं बारिश से दिक्कतें
उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां हो सकती हैं बारिश से दिक्कतें
उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पांच और 6 तारीख को गढ़वाल और सात और आठ तारीख को कुमाऊं क्षेत्र में मौसम विभाग ने भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। 29 जून को उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दी, तब से लगातार मैदान से लेकर पहाड़ तक आफत की बारिश बरस रही है, वहीं आने वाले दिनों में भी फिलहाल बारिश से कोई राहत नहीं दिखाई दे रही है। राज्य के देहरादून,नैनीताल, बागेश्वर,चंपावत ,टिहरी, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का अलर्ट अगले चार दिनों के लिए है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि भारी बारिश से लैंडस्लाइड और बोल्डर गिरने की घटनाओं को देखते हुए लोग सावधानी बरतें.