उत्तराखंड! पहाड़ी से गिरा बोल्डर, पति पत्नी की हुई मौत
उत्तराखंड! पहाड़ी से गिरा बोल्डर, पति पत्नी की हुई मौत
कर्णप्रयाग
कर्णप्रयाग ग्वालदम नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में पति पत्नी की हुई मौत , बगोली के समीप चलती कार में पहाड़ी से गिरा बोल्डर , घटना में कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी , सूचना पर कर्णप्रयाग थाना पुलिस ने मौके पर पहुचकर जेसीबी की मदद से कार के ऊपर से पत्थर हटाया , कार के अन्दर छत बिछत हालत में मिले दो शव , वाहन देहरादून से कुलसारी जा रहा था । जिसमे की 45 वर्षीय एक ब्यक्ति और 40 वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी है । पुलिस ने दोनो शवों को एम्बुलेंस से कर्णप्रयाग अस्पताल भेज कर पंचायत नामे की कार्यवाही की जा रही है ।