महत्वपूर्ण! अगर आप पीले राशन कार्ड धारक हैं तो जून से व्यवस्था बदलने वाली है, ये ख़बर जान लीजिए
उत्तराखंड (Uttarakhand)
अगर आप भी पीले राशन कार्ड धारक हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। दरअसल राज्य में जून 2022 से मार्च 2023 तक गेहूं की जगह चावल दिया जाएगा। अभी पीले राशन कार्ड धारकों को पांच किलो गेहूं 8.60 रुपये प्रति किलो और 2.5 किलो चावल 11 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता था। प्रदेश में 995858 पीले राशन कार्डधारक हैं।
कारण क्या है
गर्मी की वजह से गेहूं की पैदावार कम हुई है। विश्व में भी रूस-यूक्रेन युद्द के चलते गेहूं की डिमांड बढ़ गई है। गेहूं का उत्पादन कम होने की वजह से भारत सरकार ने पीले राशन कार्डधारकों के कोटे में गेहूं की कटौती की है। राशन कार्डधारकों को गेहूं की जगह चावल का वितरण किया जाएगा। यह आदेश जून 2022 से मार्च 2023 तक के लिए है।
इतने किलो मिलेंगे चावल
राज्य में पीले राशन कार्ड वालों को पांच किलो गेहूं और ढाई किलो चावल मिलता था। अब राज्य में पीले राशन कार्ड पर साढ़े सात किलो चावल मिलेगा। जून 2022 से मार्च 2023 तक पीले राशन कार्डों पर 8461 मीट्रिक टन चावल का आवंटन किया जाएगा।