उत्तराखंड! सिक्खों के सबसे पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे कल, ये हैं तैयारियां
उत्तराखंड! सिक्खों के सबसे पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे कल, ये हैं तैयारियां
सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुण्ड साहिब के कपाट 22 मई को खुल रहे हैं। शनिवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंच प्यारों की अगुवाई में गोविंदघाट से विधि विधान के साथ पहला जत्था रवाना हुआ। रविवार को सुबह 10ः30 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर श्रद्वालुओं में खासा उत्साह है। शनिवार को गोविन्द घाट से सिख यात्रियों का पहला जत्था पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंन्ट ट्रस्ट के द्वारा रवाना किया गया। इस मौके पर गोविन्द घाट गुरूद्वारा में अखण्ड साहिब के पाठ, भजन एवं कीर्तन हुआ। इस अवसर पर मैनेजमैन्ट ट्रस्ट के सीनियर प्रबंधक एवं हजारों की संख्या में सिख्ख श्रद्वालु मौजूद थे। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतेजाम किए गए है। गोविन्द घाट से पुलना तक वाहनों का किराया भी निर्धारित किया गया है।