Wednesday, November 13, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

तीसरी शादी की चाहत में प्रेमी संग मिलकर की दूसरे पति की हत्या

देहरादून के विकासनगर में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके सहयोगी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी। पुलिस से बचने के लिए तीनों ने मिलकर इसको हादसा दर्शाने की कोशिश की। आरोपी प्रेमी मुकेश और उसके दोस्त ने मृतक संतराम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, संतराम को बड़ा काम दिलाने के लिए पहले दोनों ने अपने घर पर बुलाया और हथौड़े से सिर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी मुकेश और उसके दोस्त आशीष ने संतराम के शव को चुन्नी में लपेटकर अपने वाहन से कालसी से आगे सहिया रोड जजरेड के पास खाई में फेंक दिया। साथ ही संतराम की बाइक भी खाई में डाल दी ताकि पूरी घटना एक हादसा लगे।

संतराम के परिजनों ने जब हत्या की आशंका जताई तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से पूरे मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस को मिल गये। उसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी उसके प्रेमी और दूसरे सहयोगी की गिरफ्तारी कर दी है।

बताते चलें कि आरोपी महिला की मृतक संतराम से ये दूसरी शादी थी। 12 साल पूर्व, महिला अपने पहले पति को तलाक दे चुकी है। वहीं अब अपने आशिक मुकेश से शादी करने के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। आरोपी महिला के पहले पति से तीन बच्चे भी हैं जो कि उसके पहले पति के साथ ही रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *