इंडियन आइडल पवनदीप राजन और अरूनिता कांजीवाल पहुंची केदारघाटी, त्रियुगीनारायण में कर सकते हैं दोनों शादी!
इंडियन आइडल पवनदीप राजन और अरूनिता कांजीवाल पहुंची केदारघाटी, त्रियुगीनारायण में कर सकते हैं दोनों शादी!
ब्रेकिंग!
इंडियन आइडल पवनदीप राजन और अरूनिता कांजीवाल पहुंची केदारघाटी
आंेकारेश्वर मंदिर, कालीमठ एवं त्रियुगीनारायण के किए दर्शन
रुद्रप्रयाग। इंडियल आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन एवं अरुनिता कांजीलाल अपने दोस्तों के साथ रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी पहुंचे हैं। यहां वे धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं। आज सुबह सबसे पहले दोनों ने अपने साथियों के साथ भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के दर्शन किए। यहां उन्होंने करीब एक घंटे का समय व्यतीत किया। इसके बाद वे कालीमठ पहुंचे। यहां पर मां काली की पूजा-अर्चना के बाद दोनों गायक त्रियुगीनारायण पहुंचे। त्रियुगीनारायण में उन्होंने पूजा-अर्चना की। सूत्रों की माने तो दोनों ही गायक शादी करने की सोच रहे हैं और वे शिव-पार्वती विवाह स्थल को चुन सकते हैं। इसलिए शादी से पहले शायद दोनों गायक केदारघाटी का भ्रमण करने आये हैं। बता दंे कि अभी हाल ही में पवनदीप राजन का नया गीत फुरसत रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।