मार्मिक! लंगूर के बच्चे पर लगा करंट, मां ने गले से लगाकर निकाला अपना बच्चा
चमोली!
मां तो मां होती है। वह चाहे इंसान की हो या किसी जानवर की । अपने कलेजे के टुकड़े की मौत भला कोई मां कैसे देख सकती है ! और उसके शव को यूं ही कैसे छोड़ सकती है । ऐसा कारुणिक वाकिया गोपेश्वर में देखने को मिला।
शनिवार को कुंड कालोनी गोपेश्वर मे बिजली के ट्रांसफार्मर के तार पर चढ़ा एक लंगूर करंट की चपेट में आ गया । उसे तड़फते देग अन्य साथी लंगूर लंगूर क्रंदन करने लगे । लंगूर काफी देर तक मृत लंगूर के पास बैठे करुण क्रंदन करने लगे । बिजली की लाइन बंद होने पर एक लंगूर ने जो सम्भव तया मृतृक लंगूर की मां रही होगी । वह ट्रांसफर्मर के ऊपर पहुंची । और करंट से मृतक हुये लंगूर का शव तारों के बीच से निकाल कर अपने सीने से लगा दिया । इस कारुणिक दृश्य को देख कर सबकी आंखें भर आयीं। इस कारुणिक वाकिये के साक्षी वीना देवी, पायल, लखमा देवी ने बताया कि ट्रांसफर के करंट से जैसे ही लंगूर के बच्चे पर लगा । और वह तड़फने लगा। तो वहां जमा साथी लंगूरों ने घंटों तक शोर मचाया । वे रोने लगे । लाइन मैन मनोज सिंह ने बताया केवी लाइन में लंगूर पर कंरट लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी ।जिसके बाद लाइन को बंद किया गया। लंगूरों के द्वारा ही मृत शव को निकाला गया। जिसके बाद लाइन को ठीक कर सुचारू किया गया.