मसूरी केंपटी फॉल का रौद्र रूप, मची भगदड़ का वीडियो
केंपटी फॉल का एक बार फिर रौद्र रूप देखने को मिला .मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश से केंपटी फॉल का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे केंपटी फॉल में एकाएक भगदड़ मच गई वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा केंपटी फॉल को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया गया. सभी लोगों को केंपटी फॉल से हटाया गया है.
केंपटी फॉल मैं पानी का बहाव इतना विकराल हो गया कि लोगों में दहशत व्याप्त हो गई वहीं पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से फॉल को पूर्णता खाली करा दिया गया और केंपटी फॉल पर सभी लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया.
मसूरी केम्पटी फॉल के रौद्र रूप का वीडियो