उत्तराखंड में ये जगह बरसात में बनी नासूर, नाम रखा है बुजुर्गों ने पागलनाला, वीडियो देखिए
एक्सक्लूसिव तस्वीर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला की है ,यह नाला 2 दशक से अधिक समय से दरक रहा है ,यह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए नासूर बन गया है, नाले के बार बार बन्द से यहाँ आये पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है
इस नाले में पानी के साथ भारी मात्रा में मलवा आता रहता है, जिसके चलते यह आये दिन बन्द हो रहा है,
यह भूस्खलन अब बढ़कर सड़क से 2 किमी ऊपर तक चले गया है, जिसके चलते दो गांव खतरे में जद में आ गए है ,टंगणी मल्ली और टंगणी तल्ली गांव खतरे के जद में है ,लोग लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे है,
सड़क बन्द होने से दोंनो तरफ वाहनों की कतार लगी हुई है.