लद्दाख में स्पेशल मिशन के दौरान शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, आज देहरादून में अंतिम संस्कार
लद्दाख में स्पेशल मिशन के दौरान शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, आज देहरादून में अंतिम संस्कार
विकासनगर। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी एलआरपी के दौरान पूर्वी लददाख के नार्दन सब सेक्टर के जनरल एरिया चेनचेंगमो में शहीद हो गए। जैसे ही उनके बलिदान की खबर सहसपुर विधानसभा के राजावाला पौड़वाला में स्वजन तक पहुंची। दु:ख की इस घड़ी में साथ खड़े होने व सांत्वना देने को ग्रामीणों, नाते रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्वजन से मुलाकात की। बलिदानी का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके घर पहुंचने की संभावना है। जिनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
राजावाला पौड़वाला निवासी टीकम सिंह नेगी पुत्र आरएस नेगी रिटायर्ड सूबेदार आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेट थे। टीकम के परिवार में पिता राजेंद्र सिंह नेगी व दादा सुंदर सिंह नेगी भी आर्मी में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट एलआरपी के दौरान पूर्व लददाख के नार्दन सब सेक्टर के जनरल एरिया चेनचेंगमो में शहीद हुए हैं। जैसे ही टीकम के बलिदान की खबर स्वजन तक पहुंची।
पिता आरएस नेगी, माता मनोरमा देवी, पत्नी दीप्ति नेगी, बहन मधु पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। असिस्टेंट कमांडेट के चार साल के बेटे से पिता का साया उठने पर सांत्वना देने आए हर किसी की आंखें नम थी। एसडीएम विनोद कुमार, भाजपा नेता यशपाल नेगी, सुखदेव फर्सवाण समेत क्षेत्र के ग्रामीणों ने दु:ख की इस घड़ी में टीकम सिंह के स्वजन का ढांढस बंधाया। बलिदानी के घर पर सांत्वना देने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों का तांता लगा रहा।