प्रदीप भट्ट ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाये गंभीर आरोप
जिला पंचायत उत्तरकाशी में काफी अनियमितता व्याप्त है, जमीन पर बिना काम किये यहां भुगतान किये जा रहे हैं ये आरोप जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण अनियमिता को लेकर आंख बंद कर चुके हैं और उनके संरक्षण में नियम को ताक पर रखकर काम हो रहे हैं। जिला पंचायत कार्यालय में लेखाकार व सह लेखाकार के मौजूद होने के बावजूद संविदाकर्मी द्वारा लेखा कार्य को संचालित किये जा रहे हैं और मनमाने तरीके से बिल भुगतान किए जा रहे हैं। भट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण गंगा घाटी क्षेत्र की उपेक्षा कर रहे हैं और इस क्षेत्र के विकास कार्यों को बाधित किया जा रहा है।