उत्तराखंड में बर्फबारी, ख़ूबसूरत नज़ारा देखिए
पहाड़ो में धीरे धीरे ठंडक बढ़ने लग गयी है ,जिसके चलते उच्च हिमालयी चोटियों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गयी है ,ताजा तस्वीर बदरीनाथ धाम की चोटियों की है ,जहाँ आज सुबह हल्की बर्फबारी हुई है।
पहले मान्यता थी कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में नंदाष्टमी को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में राज्य और देव पुष्प ब्रह्मकमल तोड़ने के साथ पहाड़ में ठंड पड़ने और बर्फबारी शुरू हो जाती है ,लेकिन इस साल नंदाष्टमी से पहले ही ठंड और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गयी है।