Wednesday, December 4, 2024
Latest:
उत्तराखंडमनोरंजन

फ़िल्म “माटी पच्याण” में दमदार अभिनय करते दिखेंगे अल्मोड़ा के प्रकाश पुजारी

फ़िल्म “माटी पच्याण” में दमदार अभिनय करते दिखेंगे अल्मोड़ा के प्रकाश पुजारी

देहरादून_ उत्तराखंड के एक छोटे से गाँव – रणा, विमाण्डेश्वर, जिला अल्मोड़ा के रहने वाले प्रकाश चंद्र पुजारी/प्रकाश जोशी पुत्र श्री पूरन चंद्र पुजारी अपने गाँव का नाम रोशन कर रहे हैं। दिल्ली और मुम्बई में TV serials और Ad में काम कर चुके प्रकाश जोशी ने अब उत्तराखंड की फ़िल्म “माटी पच्याण” जो की Fortune Talkies Motion Pictures के बैनर तले बनी है, में काम किया है। इस फ़िल्म में उनका एक बहुत ही मज़ेदार किरदार है जिसका नाम है – शिबुआ, जो इस फ़िल्म में एक मनमौजी किरदार है और सभी को हंसाने और गुदगुदाने का काम कर रहा है।

 


प्रकाश बचपन से ही दिल्ली के विभिन्न रंगमंचों में काम कर चुके हैं। विभिन्न रंगमंच निर्देशकों तथा कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। मुम्बई में भी इन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर का काम किया है।

 

Fortune Talkies Motion Pictures के बैनर तले, 23 सितम्बर 2022 को रिलीज़ होने वाली/हुई फ़िल्म माटी पहचान के निर्माता है फ़राज़ शेर और निर्देशक हैं अजय बैरी। ये फ़िल्म उत्तराखंड से होने वाले पलायन जैसे गंभीर मुद्दे को उजागर करती है साथ ही बोली-भाषा और संस्कृति को बहुत ही खूबसूरती से समेटे हुए है। इस फ़िल्म को बॉलीवुड स्टाइल में बनाया गया है, और उत्तराखंड के इतिहास में किसी भी feature film का इतने बड़े दर्जे पर प्रमोशन हुआ है। जहां एक तरफ़ ये फ़िल्म उत्तराखंड के बहुत ही मार्मिक मुद्दों को उजागर करती है, वही बीच-बीच मे हल्के-फुल्के दृश्यों के साथ लोगों को हंसाने गुदगुदाने का भी काम करती है। ये फ़िल्म उत्तराखंड के लगभग 22 सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।


माटी पच्याण की पूरी टीम ने अपनी पुरज़ोर कोशिश और मेहनत से इस फ़िल्म को बनाया है, और इसे द्वारा अपनी बात को उत्तराखंड के लोगों तक पहुंचाया है। अब उत्तराखंडवासियों से फ़िल्म की पूरी टीम ये अनुरोध करती है कि 23 तारीख़ को जाकर वो पूरे परिवार के साथ इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *