सावधान ! उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े पिछले कई महीनों के रिकॉर्ड, फिर बिगड़ने लगी स्थिति
उत्तराखंड कोरोना अपडेट!
उत्तराखंड में कोरोना ने पिछले कई महीनों के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। आज राज्य में कोरोना के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है। राज्य में कोरोना के 259 मामले सामने आये हैं। वहीं राज्य में 110 मरीज आज स्वस्थ्य भी हुए। हालांकि राहत ये रही कि आज कोई मौत कोरोना मरीज की नहीं हुई है। राज्य में अब एक्टिव केस बढ़ गये हैं। एक्टिव केसों की संख्या उत्तराखंड में 506 हो गई है।
आज किस जिले में कितने मामले
अल्मोड़ी में 1, देहरादून में 77, हरिद्धार में 15, नैनीताल में 91, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी में 5, उधमसिंह नगर में 34 मामले आये हैं।