कल से 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण, किशोरों के कोरोना टीकाकरण की पूरी जानकारी पढ़िये
देहरादून! सोमवार से देहरादून जिले में किशोरों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। कोरोनारोधी टीका अब किशोर यानी 15 से 18 वर्ष को लगाया जाएगा। इसके लिए प्लान तैयार हो गया है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग मिलकर ये टीकाकरण करेगा। टीकाकरण के लिए जरूरी सुविधाएं और बच्चों को बुलाने समेत सभी कामों में समन्वय की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य और टीकाकरण प्रभारियो को दी गई है। ब्लॉकवार सरकारी, अशासकीय और पब्लिक स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। अलग-अलग दिन अलग-अलग स्कूलों में वैक्सीनेशन किया जाना है। सभी स्कूलों में बच्चों को बुलाने, अभिभावकों और मेडिकल टीम से संपर्क की जिम्मेदारी प्रधानाचार्यों को दी गई है। देहरादून में तीन जनवरी से बन्नू स्कूल से सीएम पुष्कर सिंह धामी इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मार्तोलिया ने जानकारी दी कि रविवार से लोगों को अपने टीकाकरण केंद्र कोविन पोर्टल पर दिखने लगेंगे। राज्यभर में डेढ़ हजार के करीब केंद्र बनाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि जिन किशोरों का पंजीकरण हो गया है, वे तय साइट पर सोमवार को पहुंच जाएं और जिनका पंजीकरण नहीं हो पाया है, वे भी नजदीकी बूथ पर पहुंच सकते हैं।
ये महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ लें
जानकारी ये है कि किशोरों का टीकाकरण एक सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2007 से पहले जन्मे किशोरों को इस बार वैक्सीन लगेगी। सभी किशोरों को को वैक्सीन लगाई जानी है और उसकी मात्रा पूर्व में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई गई डोज के बराबर ही होगी।